जशपुर कलेक्टर ने गृह निर्माण मंडल, CGMSC और आदिम जाति विकास विभाग की ली समीक्षा बैठक

कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में गृह निर्माण मंडल, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड तथा आदिम जाति विकास विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान कलेक्टर ने तीनों विभागों द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली और लंबित कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए.

समीक्षा के दौरान कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में भी विकासकार्य तेजी से संचालित हो. इसे प्राथमिकता में रखकर कार्य करें. कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु लगातार फील्ड विजिट करने और आवश्यकता अनुसार समन्वय स्थापित कर कार्यों को तेजी से क्रियान्वयन करने के निर्देश भी दिए. बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Advertisements
Advertisement