जशपुर: कलेक्टर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों की ली समीक्षा बैठक, योजनाओं को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए.

Advertisement1

कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए बकाया राशि की शीघ्र वसूली के निर्देश भी दिए. उन्होंने आगामी 5 जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के तहत सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त जशपुर बनाने पर जोर दिया तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिए.

बैठक में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट, प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय), अमृत मिशन 2.0 और विश्वकर्मा योजना की भी गहन समीक्षा की गई. कलेक्टर ने अधूरे आवास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने तथा लंबित आवास को भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

समीक्षा के दौरान उन्होंने राशन कार्ड में मृत व्यक्तियों के नाम हटाने और हर नागरिक का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहा है. साथ ही शहरी क्षेत्रों में आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु स्थान चिह्नांकन करने के निर्देश दिए. बैठक में डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी सहित जशपुर, बगीचा, पत्थलगांव और कोतबा के सीएमओ उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement