कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद पंचायत के सीईओ की बैठक ली. प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, मनरेगा के कार्य, पीएम जनमन योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की.
कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान बगीचा और पत्थलगांव के जनपद सीईओ को प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों का खाता नहीं खुला है उनका शीघ्र खाता खुलवाने के लिए जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देश दिए. साथ ही आवास मित्रों के माध्यम से विकासखण्डों में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्यो में नियमित निगरानी करवाने के लिए कहा है. उन्होंने लंबित कार्यों की भी जानकारी ली और कार्यों का जियो टैगिंग अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने बतया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत चिन्हांकित 1600 हितग्राहियों के घरों में शौलचालय निर्माण करवाया जाना है. उनकी जानकारी अपडेट करके कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए कहा है. साथ ही ओडीएफ के तहत मॉडल ग्राम बनाने हेतु जनपद पंचायत के सीईओ को दो-दो गांव, जिला कॉडिनेटर को दो गांव एवं ब्लॉक कॉर्डिनेटर को एक गावं गोद लेने के लिए कहा है. उन गांवों को मॉडल गांव बनाने के भी निर्देश दिए हैं. इनके लिए कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में सरपंच, सचिव, ग्राम सहायक और गांव के लोगों के साथ समूह बैठक करके कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में कचरा कलेक्शन करने के लिए लोगों को अपने घर और दुकान के बहार डस्बिन रखने के एवं युजर चार्ज लेने के लिए भी कहा है. ताकि परिसर के आस-पास साफ-सफाई बनी रहे. इस अवसर पर सभी जनपद सीईओ बैठक में उपस्थित थे एवं तकनीकी सहायक ऑनलाईन के माध्यम से जुड़े थे.