Vayam Bharat

जशपुर: असूरवन तालाब, सती घाट, पुष्पवाटिका, मुक्तिधाम का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, खड़गमा डैम को पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसित

नगर पंचायत कोतबा में नगरीय क्षेत्र के विकास हेतु सोमवार को कलेक्टर रोहित व्यास ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम कोतबा के सबसे पुराने असूरवन तालाब के सौंदर्याकरण के लिए अधिकारियों से चर्चा की. यहां पर तालाब में गहरीकरण, पिचिंग, पाथवे आदि के निर्माण हेतु प्रस्ताव कराने के निर्देश दिए. कोतबा बस स्टैण्ड पहुंच उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया, जिसका उन्होंने जीर्णोद्धार करवाने के साथ बस स्टैण्ड के पास नाली सुधार के निर्देश दिए.

Advertisement

कलेक्टर ने कोतबा की पुष्पवाटिका में पहुंच कर, वहां सफाई, जीर्णोद्धार एवं लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने सती घाट शिव धाम का सौंदर्याकरण, लाइटिंग, पचरी निर्माण, रेलिंग निर्माण करवाने हेतु प्रस्ताव निर्माण के निर्देश दिए. उन्होंने नगरीय निकाय हेतु कोतबा में सर्व समाज हेतु मंगल भवन निर्माण करने को कहा. जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर उन्होंने बालिकाओं के लिए छात्रावास निर्माण एवं उच्चतर माध्यमिक शाला का जीर्णोद्धार करने हेतु प्रस्ताव बनाने एवं स्कूल में शिक्षकों की कमी को दूर करने हेतु निर्देश दिए.

उन्होंने कोतबा के मुक्तिधाम का भी निरीक्षण किया. जहां उन्होंने मुक्तिधाम में बने प्रतीक्षा स्थल, शेड, सामुदायिक शौंचालय हेतु आर्किटेक्ट के द्वारा प्लान तैयार कर जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने मुक्तिधाम की घेराबंदी कराते हुए पेयजल, बिजली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त मुक्तिधाम के पास बहने वाले नाले का पुनरुद्धार एवं उसमें पचरी निर्माण को कहा. उन्होंने कोतबा के नगरीय क्षेत्र के विकास के लिए नगर में स्ट्रीट लाइट के साथ सड़क निर्माण हेतु सर्वे कराने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने कोतबा के निकट बने खमगड़ा डैम में पहुंच कर इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए जायजा लिया. जहां उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय युवाओं का पर्यटन समूह बना कर इसके रख रखाव एवं अन्य गतिविधियों के संचालन कराकर स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने डैम के किनारे पाथवे, सीढियां, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, बोटिंग आदि की व्यवस्था निर्माण के निर्देश दिए. उन्होंने पूरे परिसर में श्रमदान द्वारा सफाई कराने को कहा. इस अवसर पर एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements