कलेक्टर रोहित व्यास ने जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत आरा का निरीक्षण किया और निर्माणधीन जगन्नाथ मंदिर में बाउंड्री वॉल, गेट निर्माण, मौसी बाड़ी के पास बाउंड्री वॉल, चबूतरा शेड, झारखण्ड और छत्तीसगढ़ सीमा में प्रवेश द्वार बनाने के संबंध में आर.ई.एस. विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान शकरडेगा के गढ़पहाड़ डेम में पानी लिकैज के कार्य को ठीक करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आई.टी.आई. आरा का भी अवलोकन किया और प्राचार्य से बच्चों की उपस्थिति, विभिन्न ट्रेडों एवं प्लेसमेंट की जानकारी ली. उन्होंने आई.टी.आई. परिसर में रंग-रोगन करके व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए हैं. बच्चों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिलाने के लिए कहा है.
कलेक्टर ने आरा में बन रहे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यलाय के निर्माणाधीन भवन का भी अवलेाकन किया और निर्माण एजेंसी को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने विद्यालय में बच्चों के लिए सायकल स्टैंण्ड बनाने के लिए कहा. साथ ही आरा तालाब के गहरीकरण के संबंध भी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
कलेक्टर ने नायक नित्यांद साय शासकीय महाविद्यलाय आरा का भी अवलोकन किया और प्राचार्य से बच्चों की उपस्थित सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी ली. प्राचार्य ने इस दौरान महाविद्यालय में महिला और पुरूष शौचालय की आवश्यकता बताते हुए खिड़की, दरवाजे मरम्मत और तड़िक चालक लगवाने के लिए आग्रह किया. कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान आरा के पर्यटन स्थल पंचखड़िया शिव मंदिर परिसर का कलेक्टर ने अवलोकन किया और पर्यटन के दृष्टिकोण से कार्ययोजन बनाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती बुधनी बाई, आर.ई.एस. विभाग के राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.