जशपुर: सुशासन तिहार के आवेदनों की कलेक्टर ने की समीक्षा, डीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर सुशासन तिहार के प्राप्त और निराकृत आवेदनों की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का समाधान कारक निराकरण करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक खाद और बीज की उपलब्धता के संबंध जानकारी ली और कृषि विभाग को किसानों के लिए सोसायटी में पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय के कर्मचारियों का कोषालय में नॉमिनी अपडेट करवाने के लिए कहा है ताकि भविष्य में परिजनों को भुगतना करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए. उन्होंने विघुत विभाग के अधिकारियों को सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों में जहां ट्रांसफॉर्मर, नया कनेक्शन, ज्यादा विघुत बिल की समस्या है इन आवेदनों का भी प्रशिक्षण करके निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.

सुशासन तिहार के हितग्राहियों से प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, राजस्व विभाग के प्रकरण फौती, नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन, आय जाति निवास के निराकरण प्रकरणों की जानकारी ली और निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से मौसमी बीमारी से निपटने के लिए सुरक्षा, दवाईयां और तैयारी के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्र में मौसमी बीमारी से बचाव के लिए जरूरी सुविधाएं, और दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से अनुकम्पा नियुक्ति, पेंशन प्रकरण, विभागीय जांच, नामिनी, शिकायत के प्रकरणों की जानकारी ली. कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद भटनागर से जवाब तलब करते हुए पूछा कि एक स्कूल की शिकायत मिली है कि प्राचार्य के द्वारा परीक्षा शुल्क निर्धारित राशि से ज्यादा ली गई और परिजनों द्वारा भी शिकायत किया गया. कलेक्टर ने प्रकरण के संबंध में कारवाई की जानकारी ली. प्रकरणों को गंभीरता से नहीं लेने और अनावश्यक विलम्ब करने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरणों के संबंध में संतोष जनक जवाब नहीं देने प्रकरणों को अनावश्यक विलम्ब करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे. खाघ विभाग के अधिकारियों को राशनकार्ड बनवाने, नाम का विलोपन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने के कार्य को करने के लिए कहा है और हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ देने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल जीवन मिशन के लंबित प्रकरणों जिले के बिगड़े हैंड पंप को सुधारने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों की एक एक करके गहन समीक्षा की.

Advertisements