कलेक्टर रोहित व्यास ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को राजस्व मामलों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की. बैठक में कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार इस माह में आयोजित होने वाले राजस्व पखवाड़े के लिए तैयारियां करने को कहा. उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व पखवाड़े में प्राप्त अधिकांश प्रकरणों का तत्समय ही निराकरण करवाने एवं यथासंभव प्रकरणों का एक सप्ताह के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन द्वारा प्राप्त आवेदनों को समयबद्ध तरीके से निराकृत करने को कहा.
कलेक्टर ने राजस्व न्यायालयों द्वारा दिये गए आदेशों की तामिली सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को कार्य करने को कहा. उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए आपार आईडी निर्माण कार्य में हो रही दिक्कतों को निराकृत करने के लिए संकुल एवं स्कूल स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन कर आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों का निर्माण कर शत प्रतिशत बच्चों का आपार आईडी स्कूली सत्र के प्रारम्भ में ही बनवाने के निर्देश दिए. जिससे किसी भी परिजन को दस्तावेजों के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़े और आईडी निर्माण कार्य में भी तेजी आए. इसके अतिरिक्त उन्होंने डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कराने को कहा.
उन्होंने तहसीलों के निरीक्षण हेतु दल गठित कर सभी तहसीलों का निरीक्षण कर लंबित मामलों सहित अन्य प्रकरणों की जांच करने के निर्देश दिए. बजट 2025-26 एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा की गई घोषणाओं के तहत प्रस्तावित विकास कार्यों के लिए जल्द से जल्द स्थल का चयन करने को कहा. उन्होंने राजस्व न्यायालयों में लंबे समय से लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही विकास कार्यों हेतु भू-अर्जन की स्थिति का जायजा लेते हुए जल्द से जल्द मुआवजा प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए. इस बैठक में उन्होंने स्वामित्व योजना, नामांकन, सीमांकन, अभिलेख शुद्धता, ई-नामांतरण, खाता विभाजन, खसरा सुधार, नक्शा अद्यतनीकरण, आधार प्रविष्टि आदि के प्रकरणों की प्रगति की भी समीक्षा की.
उन्होंने जलशक्ति मंत्रालय के जल संरक्षण हेतु चलाये जा रहे जल संरक्षण आंदोलन के तहत सभी राजस्व विभाग के कार्यालयों में बारिश का मौसम आने से पूर्व रेन वाटर हार्वेस्टिंग की स्थापना सुनिश्चित करने के लिए कहा. जिससे जल संरक्षण के साथ लोगों को जल के संरक्षण के लिए प्रेरित भी किया जा सके. इसके लिए उन्होंने समिति बना कर सभी कार्यालयों की जांच करने को भी कहा. इस बैठक में अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम ऋतुराज सिंह बिसेन, नंदजी पांडे, आकांक्षा त्रिपाठी, प्रियंका रानी गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा सहित सभी तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.