जशपुर: कलेक्टर रोहित व्यास ने स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक लेकर लैब रूम को व्यवस्थित करने के दिए निर्देश

छात्र-छात्राएं प्रैक्टिकल के माध्यम से विज्ञान की गतिविधियों को और भी बेहतर तरीके से समझ सके इसके लिए कलेक्टर रोहित व्यास ने स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक लेकर स्कूलों में लैब रूम को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए. उन्होंने खासकर हायर सेकेंड्री स्कूलों में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के प्रैक्टिकल के लिए लैब रूम में तमाम उपकरण की उपलब्धा सुनिश्चित कराने को कहा. उन्होंने कहा कि बच्चे थ्योरी की तुलना में प्रैक्टिकल के माध्यम से ज्यादा सीखते हैं और उनमें प्रतिभा का भी समुचित विकास होता है. उन्होंने प्रैक्टिकल के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण में नाम, उपयोगिता और महत्व की भी जानकारी अंकित करने के भी निर्देश दिए. कलेक्टर ने अधिकारियों को लैब रूम को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर एक टीम बनाकर स्कूलों को दौरा करने के निर्देश भी दिए.

Advertisement

इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्रंथालय को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्रंथालय में प्रेरणादायी, महापुरूषों के जीवन और उनके संघर्षों से संबंधित पुस्तक सहित और अन्य पुस्तकें भी होने चाहिए जो बच्चों के ज्ञान के स्तर में इजाफा करें. उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी से छात्रों को पुस्तक जारी करें और उस पुस्तक पढ़कर उन्होंने क्या सीखा इस पर कोई एक्टिविटी का आयोजन कराएं. इससे बच्चों में पढ़ने की रूचि बढ़ेगी और यह उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होगा. इसके साथ ही कलेक्टर ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने स्कूलों में मौजूद आवयश्कता से अधिक खेल सामग्रियों को निकटतम छात्रावासों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य विनोद गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

Advertisements