Vayam Bharat

जशपुर: कलेक्टर रोहित व्यास ने आश्रम छात्रावासों के अधीक्षकों की ली समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिले में संचालित सभी आश्रम एवं छात्रावासों के अधीक्षकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कलेक्टर ने सभी आश्रम एवं छात्रावासों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने छात्रावासों में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी अधीक्षकों को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस कंट्रोल रूम का संपर्क नम्बर छात्रावासों में चस्पा करने के निर्देश दिए.

Advertisement

कलेक्टर ने छात्रावासों में मद्यपान करने वाले अधीक्षकों या छात्रावास के कर्मियों पर सख्त कार्यवाही करने तथा छात्रावास एवं आश्रमों की बाउंड्री के 100 मीटर की दूरी के भीतर किसी तम्बाकू निर्मित उत्पाद के विक्रय पर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही करने को कहा. बालिका छात्रावासों में किसी भी पुरुष के प्रवेश को पूर्णतः वर्जित करने तथा छात्रावास से किसी भी बच्चे के बाहर आने जाने के समय निगरानी करने के निर्देश दिए. बच्चों की नियमित छात्रावासों में उपस्थिति सुनिश्चित कर उनके शिक्षा स्तर को बढाने हेतु कलेक्टर ने बच्चों को विशेष परिस्थितियों को छोड़ कर बार बार घर जाने की अनुमति ना देने एवं संस्था में उनकी शिक्षा में सहयोग तथा नियमित रूप से व्यक्तित्व विकास और संवाद कौशल में विकास के लिए प्रतिदिन समाचार पत्रों के पाठन पर जोर दिया.

उन्होंने छात्रावासों में स्वच्छता, मेनू के अनुसार पौष्टिक प्रदान करने, खेल सुविधाएं प्रदान करने, बागवानी कराने, पालक बालक सम्मेलन आयोजित कराने, अनाधिकृत व्यक्तियों को छात्रावासों में प्रवेश ना देने तथा बच्चों के लिए पेयजल, बिजली, पोषण जैसी आधारभूत आवश्यकताएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए. बढ़ती ठंड को देखते हुए संस्थाओं में पर्याप्त कंबल तथा मच्छरों से बचाव हेतु मच्छरदानी देने एवं खिड़कियों पर जाली लगाने को कहा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक छात्रावास हेतु व्यायाम अनुदेशकों को नियुक्त कर बच्चों की खेल प्रतिभाओं को उभारने एवं नियमित रूप से बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि छात्रवास एवं आश्रमों के बच्चों के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी अधीक्षकों की होती है जिसका सभी को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करना चाहिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने भी अधीक्षकों को सुरक्षा संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त संजय सिंह, सभी मण्डल संयोजक एवं छात्रावास अधीक्षक उपस्थित रहे.

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति के संबंध में कार्यशाला का हुआ आयोजन

Advertisements