कलेक्टर रोहित व्यास ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में राजस्व विभाग के कार्यों की सामीक्षा की. इस अवसर पर उन्होंने भूअर्जन, नामांतरण, सीमांकन, बटांकन, डायवर्सन, रबी फसल प्रविष्टि, ई-नामांतरण, अभिलेख शुद्धता आदि के कार्यों की सामीक्षा करते हुए उन्हें समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने विभिन्न तहसीलों में कार्यदक्षता में वृद्धि और कार्यों को गति प्रदान करने हेतु किये गए स्थानांतरणों के द्वारा नवीन पदस्थापना वाले स्थानों में जॉइन ना करने वाले कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से रिलीव करने एवं पदग्रहण ना करने पर कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
उन्होंने प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों को क्षतिपूर्ति के मामलों को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द मुआवजा वितरित करने के निर्देश देते हुए इसके लिए थाना प्रभारी एवं एसडीओपी स्तर पर समन्वय कर तीव्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन द्वारा सर्वे के लिए शेष स्थानों पर जल्द सर्वे पूर्ण कराने मसाहती सर्वे के तहत शेष ग्रामों में सर्वे पूर्ण कराने को कहा. उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट में आ रहे आवेदनों में ऐसे चॉइस सेंटर जहां से प्राप्त आवेदनों में निरस्ती की दर अधिक है. वहां के सेंटर संचालकों से चर्चा कर आवेदन के सही तरीकों से अवगत कराने एवं फिर पुनरावृत्ति पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त विकास कार्यों हेतु भूमि आबंटन की स्थिति पर भी चर्चा की गई. इस अवसर पर एसडीएम ओंकार यादव, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा, तहसीलदार राजश्री राजनपथे सहित अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बैठक में उपस्थित रहे.