कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की तैयारी के संबंध में सभी एसडीएम चुनाव के नोडल अधिकारियों की बैठक ली. विकासखंड के अधिकारी और तहसीलदार ऑनलाइन के माध्यम से बैठक में सीधे जुड़े थे. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार और अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू भी उपस्थित थे.
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आचार संहिता लागू होते ही सभी को निर्वाचन आयोग के नियमों का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे इसका गंभीरता से सभी को पालन करना होगा. जिनकी भी ड्यूटी चुनाव में लगाई जाएगी उनको अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता से करना होगा.
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्र का चिन्हांकन करके जानकारी भेजने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मतदान केंद्र में पानी बिजली, शौचालय, सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए मतदान केंद्र में अनिवार्य रूप से विलचेयर रखे.
संवेदनशील मतदान में कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बिना अनुमति के किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं देने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए किसी भी प्रकार का बहाने बाजी नहीं चलेगी. किसी को गंभीर बीमारी है तो उन्हें मेडिकल बोर्ड का मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना होगा. कलेक्टर ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागो कार्यकम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा है. कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी को चुनाव के लिए पर्याप्त मात्रा में वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने बैठक में कानून व्यवस्था, सुरक्षा बल उपलब्ध कराने, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मानव संसाधन, मतदान दल का गठन, कोलाहल नियंत्रण, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई, शिकायत प्राप्त होने पर निराकरण,नाम निर्देशन पत्रों का संकलन कर जानकारी भेजना, स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मतगणना स्थल पर पेयजल विघुत आपूर्ति बैरिकेडिंग सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था आदि बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा की गई. कलेक्टर ने मास्टर ट्रेनर्स को मतदान दलों को अच्छे से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं.