मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय शासन की योजनाओं का आम जनता को लाभ दिलाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के साथ ही असहाय, पीड़ितों और जरूरतमंदों को हर संभव मदद करने प्रयासरत है, ताकि समाज के हर वर्ग को न्याय और विकास का लाभ मिल सके.
इसी कड़ी में आज कैंप कार्यालय में एक दुर्घटना की वजह से चलने फिरने में असमर्थ तहसील कुनकुरी के अंतर्गत ग्राम सेन्द्रीमुण्डा निवासी लूखनू राम को व्हील चेयर और वैशाखी प्रदान किया गया है. व्हील चेयर और वैशाखी मिलने पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है.
लूखनू राम ने इस संबंध में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि कुछ वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में उनके पैर में चोट लगी. जिससे वे अपने पैरों से चलने फिरने में असमर्थ हो गए और उन्हें वैशाखी का सहारा लेना पड़ा. इलाज कराने पर भी यह ठीक नहीं हुआ. उनकी मांग पर आज उन्हें कैंप कार्यालय में व्हील चेयर और वैशाखी प्रदान किया गया.