जशपुर: मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में निशक्त लूखनू राम को मिली सहायता, प्रदान की गई व्हीलचेयर और बैसाखी

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय शासन की योजनाओं का आम जनता को लाभ दिलाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के साथ ही असहाय, पीड़ितों और जरूरतमंदों को हर संभव मदद करने प्रयासरत है, ताकि समाज के हर वर्ग को न्याय और विकास का लाभ मिल सके.

Advertisement

इसी कड़ी में आज कैंप कार्यालय में एक दुर्घटना की वजह से चलने फिरने में असमर्थ तहसील कुनकुरी के अंतर्गत ग्राम सेन्द्रीमुण्डा निवासी लूखनू राम को व्हील चेयर और वैशाखी प्रदान किया गया है. व्हील चेयर और वैशाखी मिलने पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है.

लूखनू राम ने इस संबंध में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि कुछ वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में उनके पैर में चोट लगी. जिससे वे अपने पैरों से चलने फिरने में असमर्थ हो गए और उन्हें वैशाखी का सहारा लेना पड़ा. इलाज कराने पर भी यह ठीक नहीं हुआ. उनकी मांग पर आज उन्हें कैंप कार्यालय में व्हील चेयर और वैशाखी प्रदान किया गया.

Advertisements