Vayam Bharat

जशपुर: जिला स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर संपन्न, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत ने शिविर का किया शुभारंभ

कलेक्टर रोहित व्यास के आदेशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. भुनेश्वर प्रसाद के मार्गदर्शन में विगत दिवस 19 दिसम्बर 2024 को जशपुर बाजारडांड़ में एक दिवसीय जिला स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 558 लोगों का उपचार किया गया. इनमें आयुर्वेद पद्धति से 35, होम्योपैथी से 206, प्रकृति परीक्षण 52 एवं रक्त परीक्षण के 51 रोगियों को लाभांवित किया गया. आयुष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष शान्ति भगत के द्वारा किया गया. इस अवसर पर नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष राधेश्याम राम, जनपद पंचायत सदस्य शारदा प्रधान, कल्याण आश्रम के डॉ. मृगेन्द्र सिंह उपस्थित थे.

Advertisement

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शान्ति भगत द्वारा अपने संबोधन में कहा कि आयुर्वेद सबसे पुरानी पद्धति है. आजकल जगह-जगह शिविर लगाकर निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर जनमानस को लाभ पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद एक प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति है. जो किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं करता है रोग ठीक होने में समय लगता है, पर रोग समूल ठीक करता है. यह भारतीय चिकित्सा पद्धति रोग चिकित्सा के साथ-साथ स्वास्थ्य रहने की भी शिक्षा देती है. आज कल जगह-जगह आयुष विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार होने से आयुष के प्रति जनमानस का रूझान बढ़ रहा है. शासन ने भी इस आयुष चिकित्सा पद्धति की ओर ध्यान दे रही है तथा अपने उद्बोधन में भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुष को अपनाने की अपील की.

नगर पालिका अध्यक्ष राधेश्याम राम ने कहा कि आयुर्वेद एवं होम्योपैथी सहज, सरल घर-घर में अपनाई जाने वाली चिकित्सा पद्धति है जो प्राचीनतम है. जशपुर जिला वनौषधियों से भरा है जिसे पहचान, उपयोगिता एवं संरक्षण करने की अपील की. आयुष स्वास्थ्य मेला के मार्गदर्शक जिला आयुष अधिकारी डॉ. भुनेश्वर प्रसाद ने विभागीय जानकारी देते हुए बताया कि आयुष पद्धति अब पूरे विश्व में प्रचलित हो रहा है.

शिविर प्रभारी डॉ. एल.आर. भगत द्वारा विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिए. शिविर के सहायक प्रभारी डॉ. शशिभूषण सिंह द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया. शिविर में आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. हरिकृष्ण श्रीवास, डॉ. रंजित कुमार गुरू, डॉ. ऋतम्भरा प्रज्ञा पैंकरा, डॉ. पूजा भगत, डॉ. कंचन गुप्ता एवं होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. अम्बिका नायक, डॉ. शशिभूषण सिंह, आयुष विभाग के कर्मचारी शरद साहू, संध्या भास्कर, अंजना लकड़ा, इन्दु नन्दे, कृष्ण कुमार दिनकर, कुलदीप जगत, योगा प्रशिक्षक प्रीति पांडेय आदि ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया.

Advertisements