जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक में विभिन्न विकासखंडों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
सीईओ ने सुशासन शिविरों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने आगामी 21 मई को ग्राम दोकड़ा में प्रस्तावित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संभावित दौरे के संबंध में जनपद सीईओ को समुचित तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
बैठक में पत्थलगांव, मनोरा, बगीचा, फरसाबहार और कांसाबेल विकासखंडों में पीएम जनमन योजना की प्रगति की समीक्षा की गई. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिओ टैगिंग, रूफकास्ट, स्वीकृति आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने वर्ष 2021-22 के लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने, मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने जिन विकासखंडों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के बाद रिसाइक्लिंग प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है, वहाँ शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए.
जिले में मॉडल ग्राम पंचायत बनाने के लिए जनपद सीईओ को कार्ययोजना तैयार करने हेतु कहा गया. एनआरएल अंतर्गत बैंक मेले और मुद्रा लोन वितरण की भी समीक्षा की गई. उन्होंने अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने कहा. जिससे हितग्राही आत्मनिर्भर हो सके. वहीं नए स्व-सहायता समूह बनाकर महिलाओं को जोड़ने के निर्देश दिए. जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर के साथ सशक्त हो सके.
बैठक में विकासखंडवार साप्ताहिक रिपोर्ट की समीक्षा की गई. अमृत सरोवर एवं हैंडपंप के समीप सोखता गड्ढों के निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए गए.
इस अवसर पर जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ प्रदीप राठिया, उप संचालक सुश्री कुसुम बाड़ा सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.