जशपुर: जिला पंचायत CEO ने शासकीय रोपणी का किया निरीक्षण, प्रगतिशील किसानों से की चर्चा, योजनाओं से मिले लाभ की ली जानकारी

जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार द्वारा शुक्रवार को उद्यानिकी विभाग के शासकीय उद्यान रोपणियों का निरीक्षण करने के साथ उन्नतशील कृषकों से मुलाकात कर उनके प्रक्षेत्र का भी भ्रमण किया. इस अवसर पर सर्वप्रथम उन्होंने कुनकुरी स्थित सलियाटोली उद्यान रोपणी में पौध उत्पादन का निरीक्षण किया. रोपणियों में अच्छे कार्य संचालन के लिये अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश किये गये.

Advertisement

उन्होंने कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम गिनाबहार निवासी प्रगतिशील किसान बर्थोलोमियुस तिग्गा के प्रक्षेत्र का भी अवलोकन किया. जहां लगभग 4 एकड़ में रोपित आम एवं लीची बाड़ी का भ्रमण करते हुए उन्होंने कृषक से आय सहित विभागीय योजनाओं द्वारा लाभ की जानकारी ली और लगे हुए आम लीची के पौधों में ट्रेनिंग पुनिंग करने के निर्देश दिए. साथ ही किसान को बगीचे के बीच में खाली स्थान में हल्दी एवं अदरक की खेती करने की सलाह दी. इसके साथ ही रेशम विभाग के द्वारा संचालित कोसा कल्चर की ग्राम तम्बाकछार स्थित नर्सरी का निरीक्षण भी किया. जहां 40 हेक्टेयर में फैले अर्जुन के वृक्षों का अवलोकन किया. उनके रखरखाव हेतु संबंधित कृषकों से चर्चा कर आवश्यक सुझाव भी दिए.

उन्होंने भ्रमण के दौरान बगीचा विकासखण्ड के भितघरा के प्रगतिशील किसान मनोज कुजूर के बाड़ी का भ्रमण किया. जहां हाईटेक ढंग से 07 एकड़ रोपित बागवानी की ग्राफ्टेड टमाटर किस्म साहो हाइब्रिड एवं लगे ड्रीप सिंचाई सिस्टम की जानकारी ली एवं फसल की लागत आय पर भी चर्चा की. किसान मनोज कुजूर के बाड़ी में स्थित उद्यानिकी विभाग से प्राप्त पैक हाऊस का अवलोकन कर सोलर फेंसिंग की भी जानकारी ली एवं किसान द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की.

उन्होंने ग्राम भितघरा के एक अन्य प्रगतिशील किसान शांतिनन्दन से मिले. जिन्होंने आम्रपाली आम की हाई डेंसिटी प्लांटिंग के साथ में ड्रेगन फूट की खेती की हुई है. जहां जिला पंचायत सीईओ के द्वारा उपस्थित अन्य किसानों को भी ड्रेगन फ्रूट की खेती करने हेतु भी आवश्यक सुझाव दिये गए. इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यनिकी पतराम पैंकरा, रेशम विभाग के श्याम कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements