जशपुर: ग्राम सपघरा में मिट्टी मुरूम के सड़क बन जाने से लोगों को आवागमन हुआ सुचारू, ग्राम बरपानी से नोनपानी तक बना पहुंच मार्ग

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना अंतर्गत रूरल कनेक्टिविटी के तहत विकासखण्ड दुलदुला अंतर्गत ग्राम पंचायत सपघरा में मिट्टी मुरूम सड़क हेतु कार्य स्वीकृत हुआ. ग्राम सभा में ग्रामीणों के मांग पर अवागमन हेतु मिट्टी मुरूम सड़क लोगों के आवागमन के लिए बनाया गया है.

Advertisement

ग्राम पंचायत सपघरा के आश्रित ग्राम बरपानी मे वर्षा ऋतु के दौरान नोनपानी से बरपानी तक जाने वाली कच्ची सड़क पर कीचड़ हो जाता था, जिससे अवागमन मे बड़ी समस्या हो रही थी. इस समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत एजेंसी को सूचित कर सड़क निर्माण की मांग की थी. सड़क नहीं होने से ग्रामीण लोगो को आने जाने मे समस्या होती थी. ग्रामवासीयों द्वारा पूर्व मे कई जगह पर जमीन का अधिग्रहण हो रखा था, जिसे आपसी समझाईश से छोड़ दिया गया.

स्वीकृत कार्य मनरेगा मजदूरो को रोजगार दिलाकर ग्राम पंचायत में आवागमन का साधन बन गया. मिट्टी मुरूम सड़क ग्रामीणों को अपनी फसल खेत से लेकर अपने घर तक लाने में मददगार साबित हो रहा है.

सड़क के बन जाने से ग्रामीण अब अपने ग्राम बरपानी से नोनपानी तक आसानी से पहुंच सकते हैं. प्रा.शाला नोनपानी एवं बरपानी में जाने वाले विद्यार्थीयों को अब बरसात में आवागमन में समस्या नहीं हो रही है. पूर्व मे वर्षा ऋतु के दौरान ग्रामीणों को समान लाने ले जाने मे काफी समस्या आती थी. वर्षा ऋतु उपरांत भी कच्ची एवं सड़क बराबर ना होने से फसल लाने एवं ले जाने में में काफी दिक्कत होती थी. सड़क निर्माण के बाद वर्षा ऋतु में भी आवागमन होता है एवं ग्रामीण अपने कृषि एवं अन्य सामग्री को बिना किसी समस्या के सड़क के माध्यम से ला सकते हैं.

Advertisements