संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता के निर्देश पर संकल्प शिक्षण संस्थान के कक्षा नवी और कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. इसके तहत जिला ग्रंथालय में जाने का मौका मिला. बच्चे ग्रंथालय पहुंचकर बहुत खुश हुए और उन्होंने वहां लाइब्रेरी इंचार्ज सुमिता कुजूर ( सहायक ग्रेड 2,) क्लारा बेक (सहायक ग्रेड 2) और देवकी यादव से बातें कर अपने पसंद की किताबें निकलवा कर पढ़ी. इन सभी ने ग्रंथालय भ्रमण के लिए बच्चों का विशेष सहयोग किया. बच्चे बहुत खुश थे क्योंकि आज कोर्स की किताबों से हटकर कुछ अलग किताबें बच्चों को पढ़ने को मिली थी. संकल्प की शिक्षण संस्थान की शिक्षिका सीमा गुप्ता इससे पहले जिन स्कूलों में भी रही है. बच्चों को विशेष स्थान का भ्रमण कराती रही है और यहां आने के पश्चात भी उन्होंने अपना यह कार्य जारी रखा है. संकल्प के बच्चों को इससे पहले भी वे सोगडा, एनीकट, थाना और एसपी ऑफिस का भ्रमण करा चुकी हैं. आज बच्चों को लेकर वह सबसे पहले ग्रन्थालय लेकर गई. पूरे ग्रंथालय का बच्चों ने भ्रमण किया और अपने कई सवाल भी उन्होंने वहां की लाइब्रेरियन से पूछा. उनके द्वारा बच्चों को उनकी मनपसंद किताबें निकाल कर दी गई. बच्चों के लिए बनाए गए चाइल्ड कॉर्नर और विशेष रीडिंग कॉर्नर का भी बच्चों ने भ्रमण किया. कक्षा 9वीं के बच्चों के साथ शिक्षिका ममता सिन्हा भी थी. उन्होंने भी कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण बच्चों में सीखने की ललक पैदा करते हैं. इसके पश्चात बच्चों को ग्रंथालय के सामने के उद्यान का भी भ्रमण कराया गया. अभी हाल में ही इस उद्यान में वेस्ट मटेरियल से बहुत सारी चीज बनाई गई है. बच्चों ने जब यह सारी चीज देखी तो उन्हें बहुत खुशी हुई और कुछ नई चीज भी सीखने को मिली कि अक्सर हम अपने घर के वेस्ट मैटेरियल्स को बाहर फेंक देते हैं. उसको कैसे नया रूप दिया जा सकता है यह बच्चों ने सीखा और उद्यान में सभी झूलों का आनंद बच्चों के द्वारा लिया गया. शिक्षिका सीमा गुप्ता के द्वारा बताया गया कि इस तरह के भ्रमण से बच्चों के बीच एक अलग उत्साह का संचार होता है और वे नई चीजें भी सीखते हैं. इसलिए वर्ष में एक या दो बार बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए जरूर ले जाना चाहिए. आज के विशेष दिन के लिए बच्चों ने यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा और अवनीश पांडे को विशेष आभार व्यक्त किया है.