जशपुर: समर कैंप के बच्चों को कराया गया जिला ग्रंथालय का एक्सपोजर विजिट

जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में छात्रों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए जिले के सभी विकास खंड में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement1

इसी कड़ी में गुरुवार को समर कैम्प में शामिल बच्चों को जिला ग्रंथालय का एक्सपोजर विजिट कराया गया है और पुस्तकों के अध्यापन से मिलने वाले ज्ञान के बारे में जानकारी दी गई.

एक्सपोजर विजिट के दौरान बच्चों को ग्रंथालय के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं से भी अवगत कराया गया. उन्हें बताया गया कि जिला ग्रंथालय में पत्र-पत्रिकाओं के अलावा विभिन्न संदर्भों से जुड़ी किताबों का अध्ययन किया जा सकता है. यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी की जा सकती है.

जशपुर शहर में यह सबसे बड़ा ग्रंथालय है, जहां बहुत सारी पुस्तकें उपलब्ध हैं. इन पुस्तकों को सहेजकर रखा गया हैं। हर रोज पाठक और विघार्थियों के द्वारा ग्रंथालय में बैठकर पुस्तक का अध्धयन किया जाता है.

विदित हो कि कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में ग्रीष्म कालीन समर कैंप में बच्चों को स्विमिंग, तीरंदाजी, क्रिकेट, नृत्य, गीत संगीत, चित्रकला, कैरम ,शतरंज, बेडमिंटन, क्राफ्ट हस्तशिल्प,‌ आदि गतिविधियां भी कराई जा रही है. साथ ही उनके रुचि के अनुसार गतिविधियां में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है. बच्चे  कला एवं संस्कृति, खेल प्रतिस्पर्धा, शिक्षा सीखना समझना और संवारना, एक्सपोजर विजिट अभ्यास से अनुभव, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन आदि अन्य गतिविधियां में उत्साह साथ भाग ले रहे हैं

Advertisements
Advertisement