जशपुर: मिर्च की फसल से किसान प्रसन्न एक्का सालाना कमा रहे ₹1 लाख, खेती में तकनीक और योजना से हो रहा समृद्धि का मार्ग प्रशस्त

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए जिले के विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है.

Advertisement

इसी कड़ी में शासकीय उद्यान रोपणी टेम्पू से राज्य पोषित, रा.बा.मिशन योजना अंतर्गत नाशपती, लीची एवं मिर्च क्षेत्र विस्तार योजना से मनोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करडीह निवासी प्रसन्न एक्का को लाभान्वित किया गया है. प्रसन्न एक्का के द्वारा राज्य पोषित योजनान्तर्गत सामुदायिक फेसिंग 0.215 में लिया गया एवं रा०बा०मिशन अन्तर्गत नाशपाती और लीची की खेती की गई साथ ही अच्छी क्वालिटी के मिर्च बीज व्हीएनआर 305 का भी खेती किया गया है.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में बिना फेसिंग के फसल की सुरक्षा नहीं कर पा रहा था. उद्यानिकी विभाग से परामर्श बाद इन्टरकॉप में मिर्च का हाइब्रिड किस्म लगाया, जिसमें प्रति एकड़ 15 क्टिं. उत्पादन हुआ. जिसमें 1 एक लाख 35 हजार रुपए का ब्रिकी की गई. उन्होंने बताया कि उन्हें खर्च काटकर साल में एक लाख रुपए का शुद्ध लाभ हुआ.

किसान ने बताया कि अन्य योजनाओं ड्रीप, मिल्चिंग को लेकर अब खेती की उन्नत विधि से जुड़ कर और अधिक लाभ कमाने के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. क्षेत्र के किसान मिर्च की खेती करके अच्छा लाभ उठा रहे हैं.

ग्राम पंचायत करडीह एवं आसपास के ग्राम पंचायत के किसान श्री प्रसन्न एक्का की इन्टर कॉपिगं की खेती देख कर, पौध रोपण एवं उन्नत कृषि तकनीक हेतू विभागीय योजनाओं से जुड़ने की बात कह रहे. जिसमें उद्यानिकी विभाग से कृषक जुड़ कर और अधिक लाभ लें सकेंगे.

Advertisements