Vayam Bharat

जशपुर: कृषक उन्नति योजना का कृषकों को मिल रहा लाभ, ट्रैक्टर खरीद कर चढ़ रहे उन्नति की सीढ़ियां

कृषकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के लिए मुख्यंमत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कृषक उन्नति योजना का लाभ कृषकों को दिलाया जा रहा है. जिसके तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ में 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है, जो कि पूरे देश में सर्वाधिक है. जिससे धान का कटोरा कहलाने वाले पूरे प्रदेश में खुशहाली की लहर दिखाई दे रही है और हर तरफ किसान विकास की राह पर अग्रसर हो रहे हैं. ऐसा ही नजारा पोरतेंगा के चेरडाड़ ग्राम में देखने को मिला. जहां के कृषक अशोक एक्का के जीवन में कृषक उन्नति योजना खेती में नई ऊर्जा के साथ नई ऊर्जा लेकर आई है.

Advertisement

पारिवारिक जिम्मेदारी ने बदल दी जिंदगी

इस संबंध में अशोक ने बताते हैं कि दो साल पहले अशोक के पिताजी हेलारियुस एक्का के निधन के बाद उनके कंधों पर परिवार और खेती की पूरी जिम्मेदारी आ गई थी. पहले वे गांव से बाहर रहते थे, लेकिन पिताजी के स्वर्गवास के बाद घर की जिम्मेदारी के चलते उन्होंने घर पर रहते हुए खेती को ही अपने जीवन का आधार बना लिया. घर की 13 एकड़ जमीन में से पिछले साल अशोक ने 10 एकड़ में धान की बुवाई की और धान उपार्जन केंद्र गम्हरिया में 188.45 क्विंटल धान बेचा. जिससे उन्हें समर्थन मूल्य पर धान विक्रय की राशि तो प्राप्त हुई साथ ही कृषक उन्नति योजना के तहत मार्च 2024 में समर्थन मूल्य के अंतर की राशि के रूप में 1.72 लाख रूपये भी मिले. इस धनराशि का उपयोग उन्होंने अपनी खेती को उन्नत बनाने के लिए किया. उन्होंने कृषि में विकास हेतु प्राप्त राषि से ट्रैक्टर किश्तों में डाउन पेमेंट कर खरीदा, जिससे अब उन्हें कृषि कार्यों में आसानी हो रही है. अशोक ने बताया कि ट्रैक्टर के इस्तेमाल से वे खेती के काम को समय पर और अधिक कुशलता से पूरा कर पा रहे हैं. साथ ही अपने परिवार का देखभाल करते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं.

सरकार का समर्थन बना अशोक का संबल

इस संबंध में आगे अशोक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार ने किसानों की मेहनत को समझते हुए धान के उचित समर्थन मूल्य की व्यवस्था की है. एक एकड़ में 21 क्विंटल धान खरीदी और 3100 रूपये प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य देना किसानों के लिए एक बड़ी राहत है. फसल का सही मूल्य मिलने से हम किसानों के अंदर नई ऊर्जा आई है इससे हमें खेती को और बेहतर बनाने की प्रेरणा मिल रही है. इस साल भी हमने अपने खेतों में धान की बुवाई की है. इस वर्ष भी फसल अच्छी हुई है. इस वर्ष मैंने धान के साथ साथ उड़द एवं अन्य फसलों की भी खेती की है. इस वर्ष भी अच्छा लाभ होने के लिये वो आशान्वित हैं.

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष महाभियान चलाने हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश

Advertisements