जशपुर: जिले के कृषक उन्नति योजना से लाभान्वित कृषकों का किया गया सम्मानित, किसान मेला और प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के गठन के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनपद पंचायत जशपुर के सभाकक्ष में कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों के लिए किसान मेला और कृषि संगोष्ठी, कृषक प्रशिक्षण और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में कृषक उन्नति योजना से लाभान्वित कृषकों का सम्मान किया गया.

Advertisement

Ads

इनमें किसान हीरा लाल भगत चैली टांगर, टोली रामेश्वर सिंह मोराडीह संजीत राम आरा, राजकुमार भगत सालेकेट, दिलीप भगत खुटीटोली, लालजीत राम, खुटीटोली, वियता राम किनकेल शामिल हैं.

संगोष्ठी में उपसंचालक कृषि एम. आर. भगत के द्वारा विशेष रूप से कृषकों को जैविक खेती एवं परंपरागत कृषि को बढावा देने हेतु प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर कृषि विकास अधिकारी जशपुर अजीत सोन‌वानी, सहकारी निरीक्षक मानदेव राम निकुंज एवं कृषि व सहकारी समिति के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.

Advertisements