जशपुर: कल्याण आश्रम के स्वयंसेवकों को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया रवाना, आदिवासी क्षेत्रों के ग्रामों में जाकर सेवा कार्य कर करेंगे स्वयंसेवक

सेवांकुर भारत के एक सप्ताह देश के नाम कार्यक्रम के तहत आदिवासी ग्रामों में सेवा के लिए मंगलवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सेवांकुर भारत के स्वयंसेवकों को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर वित्त मंत्री ने सेवांकुर भारत के स्वयंसेवकों के सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम लंबे समय से मानव सेवा के लिए कार्य कर रही है और यह सेवांकुर भारत कार्यक्रम अपने आप में एक सराहनीय पहल है. जिन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कोई पहुंच नहीं है, वहां पर यह स्वयंसेवक चिकित्सक पहुंच कर अपनी सेवाएं देंगे. उन्होंने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ करने के लिए बहुत से कार्य किये गए हैं. जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के साथ शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज, शासकीय नर्सिंग कॉलेज और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की स्थापना का प्रावधान किया गया है.

Advertisement

इस अवसर पर वित्त मंत्री ने जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए स्वर्गीय जगदेव राम उरांव, स्वर्गीय बाला साहब देशपांडेय, स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव के योगदान को याद किया और बताया कि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम मानव समाज के कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहा है. एनटीपीसी लारा एवं सीएसआर फंड से जिला मुख्यालय में स्वर्गीय जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम बनाया जा रहा है. यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 100 बिस्तरों के अस्पताल का भी निर्माण किया जा रहा है. इस अस्पताल के बन जाने से जशपुर और इसके आसपास के ग्रामीण अंचल के रहवासियों को लाभ मिलेगा. उन्होंने सभी का जशपुर आकर अपनी सेवा देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रोत्साहित किया.

जशपुर विधायक ने कल्याण आश्रम जशपुर में आयोजित सेवांकुर भारत कार्यक्रम में शामिल होकर 250 डॉक्टरों को जशपुर में सेवा का समय देने के लिए बधाई दी.

इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष सत्येंन्द्र कुमार सिंह, महामंत्री योगेश बापट, उपक्रम प्रमुख सेवांकुर डॉ. ज्ञानेश मव्हाणकर, विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जुदेव, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव, वनवासी कल्याण आश्रम के पदाधिकारी मौजूद थे.

गांवों में जाकर डॉक्टर करेंगे सेवा

सेवाकुंर भारत कार्यक्रम के तहत 5 से 13 अप्रैल तक एक सफ्ताह देश के नाम मनाया जा रहा है. सेवाकुंर भारत सेवाभावी संस्था है, इसमें डॉक्टर सहित मेडिकल फील्ड से जुड़े अन्य लोग काम कर रहे हैं. यह संस्था आदिवासी इलाकों में जाकर मेडिकल कैंप लगाकर उनका इलाज सहित अन्य मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराती है. इस संस्था में 18 ग्रुप है, प्रत्येक ग्रुप में 15 से 16 लोग जुड़े हैं. सेवाकुंर भारत के तहत जशपुर में हर वर्ष एक सफ्ताह देश के नाम के तहत आदिवासी इलाकों में जाकर चिकित्सा सेवा का कार्य करते हैं. यह संस्था नए चिकित्सकों को सेवा कार्य के लिए प्रेरित करते हुए आदिवासियों के घरों में जाकर उनकी संस्कृति और जीवनशैली का अध्ययन कर इलाज की जरूरतों को अच्छे से समझ सके.

Advertisements