जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में कांसाबेल विकासखंड के ग्राम पंचायत पोंगरो में जीआईएस आधारित आईएनआरएम योजना कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में स्व सहायता समूहों और समुदाय के अन्य सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए.
जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने कार्यशाला के दौरान जल संरक्षण और संसाधनों के सतत प्रबंधन की आवश्यकता पर जोर देते हुए अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों को जल संवर्धन के महत्व के प्रति जागरूक किया. उन्होंने क्षेत्रीय भ्रमण के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न फसल उत्पादन के तरीकों से अवगत कराया और अधिक आय अर्जित करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण और सतत विकास के लिए योजनाएं बनाना न केवल जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह ग्रामीण समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग भी प्रशस्त करता है.
कार्यशाला में आशुतोष नंदा और पलाश अग्रवाल ने प्रतिभागियों को पोंगरो क्लस्टर के विभिन्न गांवों के जीआईएस नक्शों का उपयोग सिखाया. जिससे वे जल और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन की तकनीकों को बेहतर तरीके से समझ सकें. व्यावहारिक अनुभव के लिए स्थानीय क्षेत्रों का दौरा भी कराया गया. इस कार्यशाला में जनपद सीईओ कांसाबेल प्रमोद सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी मिथिलेश पैकरा, पीआरआईएफ के सदस्य आशुतोष नंदा, पलाश अग्रवाल, अरूल सिंह, दिव्या प्रियदर्शनी, सहित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित रहे.
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जशपुर जिले के अधिकारियों और ग्रामीणों को जल व प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में दक्ष बनाना और सतत विकास की दिशा में प्रभावी योजनाएं तैयार करना था. इसके सफल आयोजन ने जशपुर जिले में जल संरक्षण और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा है.