जशपुर: सेन्द्रीमुण्डा, पाकरगांव एवं सहसपुर में सुशासन शिविर का हुआ आयोजन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए सम्मानित

जिले में लोगों की समस्याओं के निराकरण एवं शासन के साथ जनता, जनप्रतिनिधियों के मध्य सीधे संवाद के लिए संचालित सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण के 10वें दिन कुनकुरी विकासखण्ड के सेन्द्रीमुण्डा, पत्थलगांव विकासखण्ड के पाकरगांव, फरसाबहार विकासखंड के सहसपुर में सुशासन शिविर का आयोजन किया गया.

Advertisement

जिसके तहत फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम सहसपुर में आयोजित समाधान शिविर में जिला पंचायत सदस्य वेदप्रकाश भगत, जनप्रतिनिधि मुक्तेश्वर साय, भजन साय सहित जनपद सदस्य और क्लस्टर के सदस्य ग्रामों के जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. इस शिविर के माध्यम से सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त 4800 आवेदनों का निराकरण विभागों द्वारा किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के 1600 से ज्यादा आवेदनों पर सर्वे कार्य पूर्ण किया गया है. राजस्व विभाग द्वारा 140 आवेदन नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के निराकृत किये गये. इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा 18 किसानों को केसीसी वितरित कराया. इस दौरान 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया. शिविर में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्वास्थ्य जाँच शिविर और मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई. पंचायत द्वारा 02 हितग्राहियों को ट्राई सायकल भी वितरित की गई. इस कार्यक्रम में एसडीएम अमित श्रीवास्तव, तहसीलदार एवं सीईओ जनपद पंचायत भी उपस्थित रहे.

इसी तरह कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम सेन्द्रीमुण्डा में आयोजित समाधान शिविर में उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बालेश्वर यादव, जनपद सदस्य संजय कुमार लंग, शोभा देवी, जनप्रतिनिधि उपेंद्र यादव, संतोष सहाय, उमेश यादव सहित एसडीएम नंद जी पांडे, जनपद सीईओ कुमार प्रमोद सिंह, असीम टोप्पो सहित क्लस्टर के सदस्य ग्रामों के जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. इस शिविर के माध्यम से सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त 169 आवेदनों एवं उनके निराकरण को सभी के साथ साझा किया गया. इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने 12 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किया. 20 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 05 किसानों को उन्नत किस्म के सब्जी बीज, 20 जॉब कार्ड, 10 हितग्राहियों को केसीसी सहित 05 हितग्राहियों को शौंचालयों का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. इसके अतिरिक्त विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया. इसी तरह पत्थलगांव विकासखण्ड में भी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोगों की सुशासन तिहार में प्राप्त मांगों एवं शिकायतों को निराकृत कर लोगों को इसकी जानकारी दी गयी. इस दौरान नवीन आवेदनों का भी शिविर में निराकरण किया गया.

Advertisements