राज्य शासन के एक वर्ष पूरे होने पर जिले में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के माध्यम से सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभागों की जानकारी लोगों से साझा कर रहे हैं. उन्हें शासन की योजनाओं का शत् प्रतिशत लाभ मिले इस आशय से शिविर के माध्यम से योजना के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसी तारतम्य में आज सरगुजा संभाग अंबिकापुर के कमिश्नर आर चुरेन्द्र की अध्यक्षता में सुशासन चौपाल का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर रोहित व्यास सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे.
सुशासन चौपाल में कमिश्नर चुरेन्द्र एवं कलेक्टर व्यास द्वारा आम जनता को शासन की विभिन्न योजना से होने वाले लाभ से अवगत कराया गया.