सुशासन तिहार-2025: जशपुर जिले के समाधान शिविर में मछली पालन विभाग ने हितग्राहियों को किया सामग्री का वितरण

सुशासन तिहार-2025 के तहत् विभिन्न विकासखण्डों में आयोजित समाधान शिविर में मछली पालन विभाग के द्वारा पात्र हितग्राहियों को विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया.

Advertisement

जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रातामाटी में ग्राम गलौंडा के एतवेदर लकड़ा और ग्राम तुरीलोदाम अजय सिंह को को 1-1 नग नर्सरी जाल प्रदाय किया गया है.

इसी प्रकार मनोरा विकासखण्ड अंतर्गत आस्ता में ग्राम खड़कोना निवासी सुनील एक्का और ग्राम बेंजोरा के अरविन्द किस्पोट्टा को 1-1 नग जाल, कुनकुरी विकासखण्ड के गोरिया में ग्राम हेटकापा के रोशन समूह को 2 नग जाल एवं 1 नग आईस बाक्स, ग्राम भुईहरटोली के मां दुर्गा समूह को 2 नग जाल एवं 1 नग आईस बाक्स एवं ग्राम गोरिया के पार्वती समूह को 2 नग जाल प्रदाय किया गया है.

Advertisements