सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर 2024 कार्यक्रम के तहत कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत एवं विकासखण्ड स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही, जिले के सभी विकासखण्डों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
जिसमें सुशासन को बढ़ावा देने हेतु सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी से विभिन्न शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. शासन की विभिन्न योजनाओं को लोगों तक सुगमता से पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही सार्वजनिक शिकायतों का विशेष शिविरों में निपटरा करना और की गई कार्यवाही का इद्राज निर्धारित पोर्टल में करना भी सुशासन सप्ताह में शामिल है. विदित हो कि 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर मनाया जा रहा है.
इसी कड़ी में मनोरा विकासखण्ड के ग्राम खरसोता में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर में पशु चिकित्सालय द्वारा एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर लगाकर विभिन्न पशु रोगों, टीकाकरण, विभागीय योजनाओं एवं पशु संगणना की जानकारी दी गयी.
ये खबर भी पढ़ें
जशपुर: अपार आईडी के लिए जन्म प्रमाणपत्र बनाने शिविर का किया गया आयोजन