जशपुर: फूलो के जीवन में खुशियों की बहार! प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से मिला पक्का मकान

हर एक व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का मकान हो. जिसे पूरा करने के लिए वह जीवन भर मेहनत करता है. आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए स्वयं का पक्का आवास बना पाना एक सपने जैसा होता है. उस सपने को पूरा करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत गरीब लोगों को स्वयं का आवास बनवाने के सपने को साकार कर रहीे है.

Advertisement

ऐसी हीे कहानी हैं जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ से फूलो की. जिसकी उम्र 40 वर्ष हो चुकी है, उसके पास अपना पुश्तैनी कच्चा आवास था. जिसमें वह अपने के साथ मुश्किल से जीवन यापन कर रही थी और बरसात के मौसम में उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था.

प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना में पक्का आवास बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई. शासन से अनुदान में मिली राशि से अपना पक्का मकान बना कर अब वह अपने बच्चों के साथ पक्के मकान में रहती है.

फूलो पति परसू राम ने बताया कि उनका कच्ची दिवार वाला पुराना घर था, जिसके उपर पन्नी तान कर गुजारा चल रहा था. बरसात के दिनों में जब मूसलाधार बारिश होती थी तो घर के चारो तरफ पानी ही पानी भर जाता था.

आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण घर बनवाने की दूर-दूर तक कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी. एक दिन ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक उनके घर आये और उन्होंने मेरा आधार कार्ड और बैंक पास बुक मांगा और उन्होने मोबाईल पर पंजीयन कराया. कुछ दिनों बाद आवास स्वीकृत होने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि पहली बार में मुझे यकीन नहीं हुआ लेकिन मैंने बैंक जाकर पता किया तो मेरे खाते मे पैसे आ गये थे. मैंने अपना घर बनवाना शुरू कर दिया. आवास की धन राशि तथा मनरेगा की मजदूरी मिलाकर मिले पैसों से अपना आवास बनवाया.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने घर बनवाने के लिये धनराशि उपलब्ध कराकर मेरी अंधेरी जींदगी में रोशनी लाने का काम किया.

Advertisements