इन दिनों विभिन्न कक्षाओं के परीक्षाओं के परिणाम लगातार आ रहे है साथ ही साथ आने वाले कुछ दिनों में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं का भी सामना करना है. ऐसे चुनौती पूर्ण समय में विद्यार्थीजनों को नींद की समस्याएं, चिन्ता, घबराहट, मन का उदास होना, रोने का मन करना, अकेलापन अनुभव होना, जीवन का व्यर्थ होने का अनुभव करना, हीन भावना महसूस करना, गुस्सा (क्रोध) आना, स्वयं को असफलता का कारण मानना, आत्महत्या जैसे विचार आना जैसे मानसिक तनाव एवं परेशानियों का सामाना करना पड़ सकता है. जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिले के विद्यार्थियों को सलाह एवं काउंसलिंग के लिए हेल्पलाईन नम्बर 14416 एवं 1800 891 4416 का संचालन किया जा रहा है.
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएस जात्रा ने बताया कि यदि कोई विद्यार्थी परीक्षा एवं प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर किसी प्रकार का तनाव या मानसिक समस्या अनुभव कर रहें हैं तो विद्यार्थीजन एवं अन्य नागरिकगण उक्त हेल्पलाईन से सप्ताह के सातों दिन एवं 24 घंटे किसी भी समय संपर्क कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. उक्त हेल्पलाइन में जिले के मेटल हेल्थ प्रोफेशनल के साथ राज्य के मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल, मनोचिकित्सक, सायकोलॉजिस्ट, निम्हास प्रशिक्षित चिकित्सा अधिकारी, मनोरोग नर्सिंग अधिकारी एवं अन्य प्रोफेशनल के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025