जशपुर: साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति और समस्याओं के निराकरण की समीक्षा की

कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर सुशासन तिहार, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन के प्राप्त और निराकृत आवेदनों की जानकारी ली. उन्होंने जिन विभागों में ज्यादा प्रकरण लंबित है उसे स्वयं परीक्षण करके निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू सभी एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में जल जागृति अभियान के तहत जल संरक्षण संवर्धन के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है और जल बचाने की मुहिम चलाई जा रही है इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. जिन कार्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम है और खराब स्थिति में उसे सुधारने के निर्देश दिए और जहां रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगा है वहां लगाने के लिए कहा गया है.

Ads

कलेक्टर ने बैठक में बिजली, पानी, हैंडपंप को सुधारने, सौर सुजला योजना के तहत किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने राशन, पेंशन प्रकरण, मनरेगा का भुगतान समय पर करने के लिए कहा है. पशुपालन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि बड़ी संख्या में किसान मुर्गी पालन बकरी पालन के लिए मांग की जा रही पात्र किसानों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर ने जिले में खाद और बीज के सोसायटी में भंडारण की जानकारी ली और किसानों के मांग के आधार पर पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. किसान को धान के अतिरिक्त दलहन तिलहन, मक्का और मूंगफली की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा है.

स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारी से बचाव के लिए सारी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य केन्द्र में दवाई की उपलब्धता, मेडिकल सुविधाएं, सहित प्रभावित मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

Advertisements