जशपुर विकासखंड के गम्हरिया ग्राम पंचायत में पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में 24 अप्रैल को ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, जल आपूर्ति व सड़क निर्माण जैसी योजनाएं शामिल थीं, साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और निराकरण के प्रयासों पर चर्चा हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण, सिकलसेल और संचारी-गैर संचारी रोगों पर जानकारी दी गई। जशपुर विकास खंड के गम्हरिया ग्राम पंचायत में पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी ग्रामवासी, वार्ड पंच, सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, मितानिन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सम्मिलित थे.
ग्राम-सभा में समस्त पंचायती कार्यक्रम और पंचायत से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया, साथ ही आम जनता की समस्याओं और निराकरणों को साझा किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन्, सफाई, जल आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क निर्माण जैसे कार्यों का प्रबंधन सम्मिलित था. जिसमें मुख्यतः ग्राम पंचायत अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के बारे में बताया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के वर्तमान में चल रहे कार्यक्रम जैसे आयुष्मान योजना अंतर्गत जिन लोगों का कार्ड नहीं बना है, उसे बनवाने, टीकाकरण, सिकल सेल, गैर संचारी तथा संचारी रोग पर विस्तृत चर्चा की गई.