जिला ग्रन्थालय में विगत दिवस जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनमन पत्रिका का निःशुल्क वितरण किया गया. जनमन पत्रिका पाकर विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ जनमन मासिक पत्रिका विद्यार्थियों के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है. पत्रिका में दी गई सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, उपलब्धियों और आंकड़ों की जानकारी मिलती है जो की उनके लिए काफी लाभकारी है.
Advertisement
जनमन पत्रिका के माध्यम से योजनाओं के अलावा करेंट अफेयर की भी जानकारी मिलती है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने बताया कि इस पुस्तक में करेंट अफेयर, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में काफी विस्तार से जानकारी दी गई है.
Advertisements