जवाहर नवोदय विद्यालय कुनकुरी के छात्र विक्रांत वर्मा को भारत सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा नवाचारी विज्ञान प्रोजेक्ट के लिए मानक अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार सिर्फ एक उपलब्धि भर नहीं है, बल्कि यह उनके विज्ञान की दिशा में आगे बढ़ने की शुरूआत है. उन्हें उनके प्रोजेक्ट के लिए सम्मानस्वरूप ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और 10,000 की राशि प्रदान की गई है. यह सम्मान हासिल करने के बाद उनका चयन जिला स्तर की प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता डीएलईपीसीएस के लिए हुआ है.
फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पतरापाली के रहने वाले विक्रांत जब आठवीं के छात्र थे, तब उन्होंने अपना इलेक्ट्रिक चार्जिग से संबंधित प्रोजेक्ट का आईडिया इन्सापायरड अवार्ड के बेबसाइट https://inspireawards-dst.gov.in/ पर अपलोड किया. उनके इस आइडिया को विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा चयनित किया गया और उन्हें सम्मान स्वरूप यह अवार्ड मिला है. विक्रांत अभी नवमीं में पढ़ाई कर रहे हैं. उन्हें यह अवार्ड 27 अप्रैल 2025 को जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसीपल श्री नवीन गुप्ता के हाथों प्राप्त हुआ है. अवार्ड मिलने पर विद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है.
विक्रांत ने बताया कि आने वाला समय रिन्यूबल एनर्जी का है. पर्यावरण संरक्षण के लिए यह जरूरी है. भारत सहित पूरा विश्व इस दिशा पर आगे बढ़ रहे हैं. उनकी सोच थी इस दिशा में अपना कुछ योगदान दे सके. बचपन से प्रतिभाशाली श्री विक्रांत की प्रारंभिक शिक्षा कांसाबेल में हुई. आगे की पढ़ाई के लिए उनका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ. बचपन से ही उन्हें साइंस में रूचि थी और नए आईडिया उनके दिमाग में आते रहते हैं. स्कूल में उनके शिक्षक उन्हें हमेशा से प्रोत्साहित करते रहे हैं. विक्रांत ने बताया कि बड़े होकर वे आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. पिता बसंत वर्मा ने बताया कि विक्रांत बचपन से पढ़ाई में तेज था. विज्ञान में उनकी ज्यादा रूचि थी. उन्होंने कहा उनकी प्रतिभा देश के विकास में काम आए यह उनकी लिए खुशी की बात होगी.