Vayam Bharat

जशपुर: राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने उड़ीसा से आ रही लगभग 24 क्विंटल अवैध धान को किया जब्त

कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर अन्य राज्यों से अवैध रूप से परिवहित और संग्रहित धान पर जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में फरसाबहार राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने उड़ीसा से अवैध रूप से आ रही लगभग 24 क्विंटल धान को जब्त किया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार फरसाबहार राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम रात्रि गश्त पर निकली थी. इस दौरान उड़ीसा से पिकअप से आ रहे लगभग 24 क्विंटल धान को संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम पगुराबहार पहुंच मार्ग में जब्त किया गया है. जब्त धान को फरसाबहार थाना के सुपुर्द कर दिया गया है.

Advertisements