जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत कुटमा ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत साहीडांड, कुटमा और भीतघरा गांव के 35 युवाओं को राज-मिस्त्री (मेसन) का व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह पहल ग्रामीण युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल से जोड़ने की दिशा में एक ठोस कदम है, जिससे वे न केवल आत्मनिर्भर बन सकें बल्कि निर्माण क्षेत्र में भी पहचान बना सकें. प्रशिक्षण उपरांत युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु प्लेसमेंट कैम्प और अन्य अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत बगीचा के कुटमा ग्राम पंचायत में 35 लोगों को राज मिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. राज मिस्त्री का प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में ग्राम पंचायत साहीडांड, कुटमा और भीतघरा के कुल 35 हितग्राही सम्मिलित हैं.
कौशल विकास के सहायक संचालक ने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं को उनके रूचि के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण उपरांत इन युवाओं को प्लैसमेंट कैम्प व अन्य माध्यमों से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सार्थक पहल भी की जाती है.