Vayam Bharat

जशपुर: त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों की हुई बैठक

सोमवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन के संबंध में सभी राजनीतिक दलों हेतु बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी सहित राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के हीरूराम निकुंज, सहस्त्रांशु पाठक, मनमोहन भगत, भारतीय जनता पार्टी की ओर से संतोष कुमार सिंह, फैजान सरवर खान, आम आदमी पार्टी की ओर से सोनसाय चौहान, सुमित पाठक, विष्णुप्रसाद कुलदीप, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की ओर से अनोज गुप्ता, विनोद प्रधान उपस्थित रहे.

Advertisement

इस बैठक में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार इसकी प्रति राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा हुई. इस अवसर पर आदर्श आचार संहिता के दौरान राजनीतिक दलों को इसका पालन करने हेतु जानकारी देते हुए सम्पत्ति विरूपण कार्यवाही की भी सूचना दी गई.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वास राव मस्के द्वारा नामांकन प्रक्रिया के दौरान रखी जाने वाली सावधानी एवं निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि इस बार नगरीय निकायों में चुनाव ईवीएम द्वारा तथा त्रिस्तरीय पंचायतों में मत पत्र द्वारा मतदान कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘जागो मतदाता’ कार्यक्रम चला कर मतदान प्रक्रिया एवं निर्वाचन संबंधित अन्य जानकारी दी जाएगी. आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान, अनुज्ञप्तिधारी शस्त्र धारकों के द्वारा शस्त्र जमा कराने, फ्लैग बैनर पोस्टर,नामांकन प्रक्रिया, सुरक्षा आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. उन्होंने आगे बताया कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु कुल 1229 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं. वहीं नगरीय निकायों हेतु कुल 84 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Advertisements