Vayam Bharat

जशपुर: विधायक रायमुनी भगत ने महतारी वंदन की राशि को सुकन्या समृद्धि योजना में उपयोग करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर और सुशासन सप्ताह के अवसर पर सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी परिप्रेक्ष्य में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन रौतिया भवन (वीर शहीद बख्तर साय एवं मुंडल सिंह स्मृति भवन) में विधायक रायमुनी भगत के मुख्य आतिथ्य में किया गया. इसमें विधायक ने जशपुर क्षेत्र के महतारी वंदन योजना के ऐसे 40 लाभार्थियों को सम्मानित किया, जिन्होंने इस योजना से मिली राशि का उपयोग सुकन्या समृद्धि योजना में किया है. हितग्राहियों का सम्मान स्वरूप शॉल, श्रीफल प्रदान करने के साथ ही विष्णु की पाती भी दिया गया.

Advertisement

कार्यक्रम में विधायक रायमुनी भगत ने सम्मानित सभी महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा की विष्णुदेव के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा एक वर्ष में ही मोदी की गांरटी और घोषणा पत्र में किए गए अधिकांश वादों को पूरा कर लिया गया है. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाना भी घोषणा पत्र में था जिसे सरकार ने पूरा किया. महिलाएं अगर सशक्त होंगी तो आने वाली पीढ़ी भी मजबूत होंगी. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार प्राथमिकता के साथ काम कर रही है. हमारी सरकार किसानों के हित में प्रति एकड़ 21 किवंटल धान और 3100 रूपए की दर से प्रति किवंटल धान की खरीदी कर रही है. अवासहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से घर बनाने हेतु राशि सीधा उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही हैै. आमजन की सुविधा के लिए बिजली, पानी, सड़क, आवास, शिक्षा सभी क्षेत्रों में सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. उन्होंने सभी से नशा से दूर रहने और इसके खिलाफ जनजागरूकता फैलाने की अपील भी की.

कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि महतारी वंदन योजना के माध्यम से जशपुर जिले में लगभग 2.30 लाख हितग्राहियों को प्रत्येक माह 21 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है. योजना के शुरूआत से अब तक 214.56 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि इस योजना से मिली राशि का सही उपयोग कर महिलाएं आगे की राह आसान बना सकती है. इस राशि का सुकन्या समृद्धि योजना में उपयोग कर अपनी बच्चियों का भविष्य सुरक्षित कर सकती है. 18 साल होने पर उनके खाते में पर्याप्त धनराशि जमा हो जाएगी. इस राशि का उनकी आगे की पढ़ाई, शादी और  कैरियर बनाने में उपयोग किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि महिलाएं बैंक में फिक्स डिपॉजिट करके भी अपनी राशि का सदुपयोग कर सकती हैं. इस पैसे का उपयोग अपने व्यवसाय खड़ा कर अपने आप को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए भी किया जा सकता है. कलेक्टर ने बिचौलियों से दूर रहने और पैसे को कम समय में दोगुना करने जैसे फर्जी चिटफंड कंपनियों के बहकावे में न आने की अपील भी की.

कार्यक्रम में जय हो स्वंय सेवकों ने बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में बाल संदर्भ शिविर, आधार शिविर और सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने हेतु शिविर भी लगाया गया था. इस दौरान पार्षदगण नीतू गुप्ता एवं पिंकी लकड़ा, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, नायाब तहसीलदार राजेश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी डिम्पल कोर्राम, शारदा प्रधान, रजनी प्रधान, फैजान खान सहित महतारी वंदन के हितग्राही सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Advertisements