जिला मुख्यालय में नशा मुक्ति के लिए नशामुक्ति सह पुनर्वास केन्द्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद विधायक रायमुनी भगत ने किया. कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन में शुरू किए गए इस केन्द्र में 15 बिस्तरों की सुविधा के साथ ही रसोई कक्ष, योगाकक्ष, फिजियो थैरेपी कक्ष, इनडोर गेम, ध्यान कक्ष, शयन कक्ष बनाए गए हैं. इस अवसर पर विधायक से साथ मौजूद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं शांति भगत, पार्षदगण नीतू गुप्ता, पिंकी लकड़ा एंव स्थानियों जनप्रतिनिधियों ने यहां संचालित गतिविधियों, प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं अवलोकन भी किया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस अवसर पर विधायक रायमुनी भगत ने लोगों को नशा से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि धुम्रपान एवं मद्यपान से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक स्थिति खराब होने के साथ ही इसका प्रभाव उसकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है. उन्होंने कहा कि नशामुक्ति केन्द्र खुल जाने से नशा से पीड़ित लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और नशामुक्ति के लिए यह केंद्र मील का पत्थर साबित होगा. जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार द्वारा नशामुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है. राज्य सरकार द्वारा नशा उन्मूलन के लिए भारत माता वाहिनी के माध्यम से गांव में सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया जा रहा है. इससे युवाओं में एक साकारात्मक संदेश जाएगा.
इस मौके पर नशामुक्ति के लिए कार्य कर रहे सुभाषचंद वर्मा, टुमनू गोसाई, महेश कुमार गुप्ता एवं जयेश सौरव टोपनो को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया. इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक टी.पी. भावे, डमरुधर, नशामुक्ति केन्द्र संचालक प्रभाकर द्विवेदी एवं ममता द्विवेदी, डॉक्टर, मनावैज्ञानिक, योगाचार, काउन्सलर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे.