जशपुर: जिले में कुपोषण और एनीमिया की रोकथाम के उद्देश्य से पोषण पखवाड़े की हुई शुरुआत

कुपोषण और एनीमिया की रोकथाम के उद्देश्य से आज से पूरे छत्तीसगढ़ सहित जशपुर जिले में पोषण पखवाड़े की शुरुआत की गई. यह कार्यक्रम 08 से 22 अप्रैल तक कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किया जाएगा. जिले में पोषण पखवाड़ा की शुरुआत पोषण शपथ के साथ की गई.

Advertisement

पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पोषण जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा के निर्देशानुसार किया जाएगा. इनमें गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, बच्चों और किशोरियों को सही पोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा. इस पखवाड़े के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण परामर्श, स्वास्थ्य जांच और जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

नगरपालिका जशपुर के वॉर्ड नंबर 06 के आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में पार्षद कमला कुमारी ने कहा कि शासन द्वारा महिलाओं के सही पोषण एवं स्वास्थ्य रक्षा के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं आपको उनका लाभ लेना चाहिए. महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार समुचित पोषण द्वारा एनीमिया एवं कुपोषण को रोकने के लिए कार्य किया जाता है. आप सभी को इसमें जुड़कर आपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयास करना चाहिए. परियोजना अधिकारी योगेश भगत ने लोगों को पोषक आहार एवं पूरक आहार की आवश्यकता पर जोर देते हुए बच्चों सहित शिशुवती एवं गर्भवती माताओं के भी सही पोषण की जानकारी दी. इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर रुक्मणी कश्यप, जयमानती निराला, स्व-सहायता समूह की महिलाएं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं.

Advertisements