जशपुर: 6वें दिन 19 ग्रामों में लोगों ने किया उत्साह के साथ योगाभ्यास, जिले में मनाया जा रहा है योग सप्ताह

योग से होने वाले लाभों की समझ जैसे-जैसे बढ़ रही है लोग तेजी से योग को अपनाने लगे हैं. केंद्र और राज्य सरकार योग के प्रति जागरूकता प्रसार के तहत विविध कार्यक्रमों कर आयोजन कर जनमानस में इससे होने वाले फायदों के बारे में बता रही है. इसी क्रम में जिले में योग सप्ताह का अयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को योग के लाभों से अवगत कराना और उन्हें नियमित योग अभ्यास के लिए प्रेरित करना है. आज छठवें दिन 19 ग्रामों में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

Advertisement

जशपुर विकासखंड में हाईस्कूल नीमगांव, शा.उ.मा.वि. गम्हरिया, मनोरा विकासखंड में शा. हाईस्कूल गजमा, शा. प्रा. शाला अलोरी; बगीचा विकासखंड में शा. प्रा. शाला बम्बा, शा. प्रा. शाला सुलेशा, शा. प्रा. शाला खेडार, शा. प्रा. शाला कुर्रोग; कांसाबेल विकासखंड में शा.उ.मा. वि. डांडपानी, शा.उ.मा. वि. दोकड़ा; कुनकुरी विकासखंड में शा. प्रा. शाला ठेठेटांगर, शा. प्रा. शाला बेमताटोली; दुलदुला विकासखंड में शा. हाईस्कूल जामपानी; फरसाबहार विकासखंड में शा.उ.मा. वि. अंकिरा, शा. प्रा. शाला खुटगांव; पत्थलगांव विकासखंड में पंचायत भवन छातासरई, शा. प्रा. शाला इंजको, शा. प्रा. शाला खुटापानी, मा. शाला फरसाटोली में योगाभ्यास किया गया. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया.

योग कार्यक्रम में प्रशिक्षकों के द्वारा शलभासन, उत्तानपादासन, वृक्षासन, ताड़ासन, पद्मासन, पवनमुक्तासन सहित विभिन्न योगासन एवं प्राणयाम का अभ्यास कराया गया. उल्लेखनीय है कि ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार 15 से 21 जून तक योग महाकुंभ योग को उत्सव के रूप में मनाने एवं अधिक से अधिक जनसामान्य को प्रेरित करने हेतु योग सप्ताह के रूप में विविध योग संबंधी गतिविधियों का आयोजन जिले में किया जा रहा है.

Advertisements