Vayam Bharat

जशपुर: मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर ग्राम धवईटोली में विद्युत समस्या से निजात हेतु 10.92 लाख रूपए की राशि स्वीकृत

ग्राम धवईटोली तहसील फरसाबहार के ग्रामीणों को जल्द ही लो वोल्टेज की समस्या के निजात मिलने वाली है. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर इस समस्या के निराकरण के लिए 10.92 लाख रूपए की राशि की स्वीकृति मिलने के साथ ही वर्क आर्डर भी जारी हो चुका है. ग्रामीणों में प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Advertisement

इस संबंध में ग्राम पंचायत सिंगीबहार के ग्राम धवईटोली, तहसील फरसाबहार के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि उनके गांव में एक ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है. बिजली उपभोक्ता की संख्या बढ़ने की वहज से खपत बढ़ रही है. भार अधिक होने से लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा ग्रामीणों ने विद्युत के विस्तार के लिए खंभे लगाने की भी मांग की. कैंप कार्यालय ने इस पर त्वरित पहल की. विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा समस्या का अवलोकन कर तत्काल प्रयास आरंभ किए गए. जिसके फलस्वरूप ग्राम धवईटोली में 10.92 लाख रूपए की राशि की स्वीकृति मिली है.

Advertisements