आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय उम्मीद का नया आशियाना यूं ही नहीं बना है. यहां पर लोगों की मांगों, उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से किया जाता है. इसी आशा के साथ सबमर्सिबल पंप खराब होने पर पानी की समस्या से जूझ रहे ग्राम पंचायत रेमते के ग्रामीणों की समस्या का समाधान मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर त्वरित गति से हो गया है. कैंप कार्यालय की पहल पर ही ग्राम रेमते में नया सबमर्सिबल पंप पीएचई विभाग द्वारा लगाया गया है. समस्या का निराकरण होने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और कैंप कार्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया है.
विकासखंड कुनकुरी के ग्राम पंचायत रेमते के गौरी सिंह, ब्रजकिशोर राम, चेरु राम सहित अन्य ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन देकर सबमर्सिबल पंप खराब होने की वजह से पीने के पानी की हो रही समस्या के बारे में बताया और इसके जल्द निराकरण की मांग की.
ग्रामीणों की इस समस्या पर कैंप कार्यालय के द्वारा त्वरित पहल की गई और पीएचई विभाग द्वारा ग्राम पंचायत रेमते में नया मोटर पंप लगा दिया गया है.
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लोगों की मांगों और समस्याओं के सामाधान का क्रम सतत रूप से जारी है. कैंप कार्यालय के पहल पर लोगों की स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या, राजस्व, बिजली, पानी सहित अन्य मांगों और समस्याओं का निराकरण पूरी प्रतिबद्धता से किया जा रहा है.
ये खबर भी पढ़ें
मुख्यमंत्री साय ने विधिक सलाहकार अशोक त्रिपाठी की किताब का किया विमोचन…पढ़ें पूरी खबर