Vayam Bharat

जशपुर: मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर ग्राम बरडाड के जामटोली में बदला गया ट्रांसफॉर्मर, बिजली आपूर्ति पुनः हुई बहाल

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर नारायणपुर के समीप बरडाड पंचायत के जामटोली में खराब हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलकर बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दी गई है. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ट्रांसफॉर्मर खराब होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित होने के संबंध में आवेदन दिया था. कैंप कार्यालय के निर्देश पर मंगलवार को तत्काल ट्रांसफॉर्मर बदल दिया गया है. जशपुर हाथी विचरण क्षेत्र होने की वजह से मुख्यमंत्री साय के द्वारा बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या आने पर इसका तत्काल समाधान किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है. ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है.

 

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: जिले में सुव्यवस्थित रूप से धान की खरीदी जारी, अब तक 7892.28 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

Advertisements