मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर नारायणपुर के समीप बरडाड पंचायत के जामटोली में खराब हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलकर बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दी गई है. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ट्रांसफॉर्मर खराब होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित होने के संबंध में आवेदन दिया था. कैंप कार्यालय के निर्देश पर मंगलवार को तत्काल ट्रांसफॉर्मर बदल दिया गया है. जशपुर हाथी विचरण क्षेत्र होने की वजह से मुख्यमंत्री साय के द्वारा बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या आने पर इसका तत्काल समाधान किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है. ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ये खबर भी पढ़ें
जशपुर: जिले में सुव्यवस्थित रूप से धान की खरीदी जारी, अब तक 7892.28 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी