जशपुर: सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं एसएसपी को सैनिक कल्याण अधिकारियों ने लगाया लेपल पिन

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड जशपुर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू और जिला  जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कल्याण संयोजक हेमन्त कुमार सार्वा द्वारा लेपल पिन लगाया गया. जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक नूतन सिदार ने भी स्वेच्छा से अंशदान किया.

इस अवसर पर कार्यालय स्टाफ सूरज यादव, उत्तम कुमार साहू, महादेव यादव, अकाश मण्डल, राजू राम एवं अमानुएल तिर्की उपस्थित थे.

विदित हो कि देश की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों के कल्याण हेतु 07 दिसंबर को पूरे देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है. सशस्त्र सेना झंडा दिवस द्वारा एकत्रित की गई राशि युद्ध वीरांगनाओं, सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिक, युद्ध में अपंग हुए सैनिकों व उनके परिवार के कल्याण पर खर्च की जाती है.

Advertisements
Advertisement