जशपुर: सुशासन तिहार के अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका ने दिव्यांगजन कमला को प्रदान की मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पोड़ी निवासी कमला बाई की परेशानी का सुशासन तिहार 2025 में निराकरण हो गया है. कमला बाई ने सुशासन तिहार के दौरान आवेदन देकर अपने परेशानियों से अवगत कराया था. आवेदन में उन्होंने अवागमन में परेशानी का उल्लेख करके मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदाय किए जाने हेतु मांगी रखी थी. जिला पंचायत जशपुर में 24 अप्रैल 2025 को उनके आवेदन का निराकरण हुआ. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका के द्वारा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदाय किया गया.

Advertisement

कमला ने मोटराइज्ड साइकिल मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब उनकी आवगमन व पेंशन की परेशानी खत्म हो गयी. उन्हें दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ भी शासन से मिलता है. सुशासन तिहार 2025 के कार्यक्रम में उनकी परेशानी का निराकरण कम समय में हो गया. उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

ग्राम पोड़ी पंचायत में निवासरत कमला बाई के आय का मुख्य साधन कृषि व्यवसाय का कार्य करके अपना जीवन यापन करना है. दिव्यांग (अस्थी बाधित) होने के कारण कमला को आवागमन में आने जाने या निजि काम के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था और वह किसी परिवार वालो की मदद से ही एक जगह से दूसरी जगह जाने में सहायता लेनी पड़ती थी.

Advertisements