जशपुर: डिप्लोमा इंजीनियरिग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन काउंसिलिंग 11 जून से प्रांरभ

शासकीय पॉलीटेक्निक जशपुर का सत्र 2025-26 से उन्नयन छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी में किया जा रहा है. जहां डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के साथ-साथ बी.टेक. पाठ्यक्रमों का संचालन आगामी सत्र से किया जाएगा. डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया प्री पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 की मेरिट के आधार पर ऑनलाईन काउंसिलिंग के माध्यम से संपन्न होगी. जिसके लिए तकनीकी शिक्षा संचालनालय रायपुर द्वारा काउंसिलिंग हेतु समय सारणी जारी कर दी गई है.

Advertisement1

ऑनलाईन काउंसिलिंग में शामिल होने हेतु अभ्यर्थी वेबसाईट https://cgdte.admissions.nic.in पर दिनांक 11 जून से 15 जून 2025 पंजीयन कर सकते हैं. ऑनलाईन काउंसिलिंग हेतु समय सारणी एवं प्रवेश नियमों का अवलोकन वेबसाईट www.gpjashpur.ac.in  एवं www.cgdteraipur.cgstate gov.in पर किया जा सकता है. अभ्यर्थीयों की सुविधा के लिए अभ्यर्थी सुबिधा केन्द्र की स्थापना की गई है. पंजीयन संबंधी परेशानी एवं प्रवेश से संबंधित जानकारी हेतु शासकीय पॉलीटेक्निक जशपुर मो० नं0 6200203814, 7693890308 से संपर्क किया जा सकता है.

Advertisements
Advertisement