पद्मश्री जागेश्वर यादव के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा पहुंचकर पहाड़ी कोरवा, बिरहोर सहायता केंद्र एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई. इस दौरान उन्होंने पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के लोगों को बीमार होने पर तत्काल अस्पताल आने, अंधविश्वास से दूर रहकर समस्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए सलाह दी गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
विदित हो कि जिला डाटा प्रबंधक निरंजन प्रसाद गुप्ता, जिला एनसीडी सलाहकार डॉ. रूपा प्रधान, जिला सलाहकार यूनिसेफ डॉक्टर इंपना बिलगी द्वारा मानवता का परिचय देते हुए दुर्गम बसाहट क्षेत्र में निवासरत पहाड़ी कोरवाओं के घर-घर जाकर टी.बी. से ग्रसित मरीजों से मुलाकता करके उनका सतत निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही पीड़ितों को कंबल एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहट क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा अज्ञानता एवं लापरवाही से जीवन संकट में ना डाल दे, इसके लिए सतत निगरानी रखी जा रही है. साथ ही जनजाति के लोगों को समय पर दवाई सेवन करने, डॉक्टरों की सलाह मानने के लिए कहा गया.