जशपुर: आदर्श विद्यालय में पेंटिंग और क्यूआर कोड गतिविधि का हुआ आयोजन, शाला परिसर में क्यूआर कोड बनाकर पेड़ों के लिए लगाया

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विगत दिवस 22 अप्रैल को शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुरनगर में गठित इको क्लब फ़ॉर मिशन लाइफ के द्वारा गतिविधियां आयोजित की गईं. स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं विषय के अंतर्गत कक्षा 7वीं और कक्षा 8वीं के छात्रों ने पेंटिंग गतिविधि में भाग लिया. विश्व पृथ्वी दिवस की इस साल की थीम है-हमारी शक्ति, हमारा ग्रह: इस थीम पर पेंटिंग बनाकर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

Advertisement1

एनईपी के उद्देश्यों के अनुरुप छात्रों को व्यापक मिशन लाइफ, पर्यावरण के लिए जीवन शैली, सक्रिय रूप से योगदान करने के लिए सशक्त करने के लिए इको क्लब मिशन लाइफ के माध्यम से फ्लोरा के लिए क्यूआर कोड नामक एक नई शैक्षिक पहल शुरू की गयी है. इस पहल के अंतर्गत कक्षा 12वीं के छात्रों ने शाला परिसर में पेड़ों के लिए क्यूआर कोड बनाकर लगाया है. इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही प्रत्येक पेड़ का नाम, प्रजाति, विशेषताओं और पर्यावरणीय लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

Advertisements
Advertisement