भारत सरकार प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान के अंतर्गत जशपुर जिले के आठों विकासखंडों के चिन्हांकित 417 ग्राम पंचायतों में महत्वाकांक्षी योजना धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है.
Advertisement
कलेक्टर रोहित व्यास ने बताया कि जशपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है. यहां विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को केन्द्र और राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. इसके साथ ही अभियान के तहत आधार कार्ड, सभी का आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट, सिकल सेल जांच, आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण और छात्रावास-आश्रम का निर्माण किया जा रहा है.
Advertisements