रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जशपुर के द्वारा 22 जनवरी 2025 को 1020 पदों हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में वेदांता स्किल स्कूल बाल्को कोरबा के द्वारा 420 पदों तथा सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विसेज भिलाई के द्वारा 600 पदों पर भर्ती की जाएगी. वेदांता स्किल स्कूल बाल्को कोरबा से प्राप्त भर्ती हेतु रिक्तियों में सिलाई मशीन ऑपरेटर, बिजली कारीगर, फिटर, वेल्डर, होटल प्रबंधन, सौर पीवी इंस्टालर, मोबाइल रिपेयरिंग और हार्डवेयर के 60-60 पद शामिल हैं. इसी प्रकार सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विसेज भिलाई से प्राप्त भर्ती हेतु रिक्तियों में सुरक्षा गार्ड के 400 पद, सुरक्षा पर्यवेक्षक के 50 पद, लेडीज गार्ड के 50 पद एवं मजदूरी के 100 पद पर भर्ती की जाएगी.
इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित 22 जनवरी को सुबह 11.00 बजे समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं.